करेन्ट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत
1 min read
करेन्ट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री की मौत
अजितपुर हथिगहा, प्रयागराज। वेल्डिंग का कार्य कार अपना व परिवार का भरण-पोषण करने वाले 32 वर्षी मोहम्मद सुहैल की करंट लगने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर सोमवार दोपहर 2:00 बजे के करीब वेल्डिंग का कार्य करते हुए करंट की चपेट में आने से वेल्डर की मौत हो गई, जैसे ही यह खबर घर वालों को मिली घर पर मातम का माहौल छा गया सभी रोने पीटने लगे जानकारी के आधार पर लंबे समय से मोहम्मद सोहेल वेल्डिंग का कार्य कर रहे थे अचानक से सोमवार को यह दर्दनाक घटना हो गई।