नंदगंज क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों ने लंपी वायरस के टीकाकरण की मांग किया
1 min read
नंदगंज क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के पशु पालकों ने लंपी वायरस के टीकाकरण की मांग किया
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाजीपुर।नंदगंज क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लंपी वायरस का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में पालतू जानवरों के अलावा छुट्टा पशु भी तेजी से ग्रसित हो रहे हैं। लंपी वायरस का प्रकोप गोवंश में तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी से कई गाय और बैल संक्रमित हो रहे हैं।
पशु पालकों का कहना है कि लंपी एक त्वचा संबंधी बीमारी है। इससे जानवरों को बुखार के साथ त्वचा पर गांठें पड़ जाती हैं और जानवर की मृत्यु भी हो सकती है। पॉक्स वायरस की वजह से संक्रमित पशुओं में दूध का उत्पादन कम हो जाता है और त्वचा पर गांठें निकल आती हैं। नंदगंज बाजार , शादियाबाद मोड़ चीनी मिल ,आदि जगहों में घूम रहे छुट्टा गोवंश के अतिरिक्त पशु पालकों के भी पशु लंपी रोग से पीड़ित होने का समाचार मिला है। पशुओं को मास्टिटिस की समस्या भी हो गई है। इसमें नाक और आंखों से पानी भी आ रहा है। पशु पालकों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्र में शीघ्रातिशीघ्र टीकाकरण कराने की मांग की है।