धर्मांतर पर अंकुश लगाने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार में धर्मशिक्षा वर्गाें का आयोजन !
1 min read
दिनांक : ०3.09.2025
धर्मांतर पर अंकुश लगाने के लिए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार में धर्मशिक्षा वर्गाें का आयोजन !
वाराणसी – भारत में मदरसा में मुसलमानों को तथा कॉन्वेंट विद्यालयों में ईसाईयों को उनके पंथ की शिक्षा मिलती है लेकिन संविधान की धारा 28 के कारण किसी भी सरकारी अनुदानित पाठशाला में हिन्दू धर्म की शिक्षा नही दी जाती । धर्मशिक्षा के अभाव के कारण ही हिन्दुओं को आसानी से धर्मपरिवर्तित किया जा रहा है । हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलरामपुर के छंगुर बाबा को गिरफ्तार किया जिन्होनें सैकडों हिन्दुओं को इस्लाम में परिवर्तित किया । ‘विजन 2030 नेहेमिया पुश’ के अंतर्गत भारत की आधी आबादी को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने के लिए देश के हर कोने में 4,00,000 चर्च खोलने के प्रयास किए जा रहे है । धर्मांतरण का मूल कारण धर्मशिक्षा का अभाव है । हिन्दुओं को अपने धर्म की शिक्षा मिले तथा हिन्दू जागरूक बने, इस उद्देश्य से हिन्दू जनजागृति समिति प्रत्येक सप्ताह वाराणसी, गाजीपुर, लखनऊ में अनेक स्थानों पर प्रत्यक्ष तथा ऑनलाईन धर्मशिक्षा वर्ग आयोजित कर रही है ।
धर्मशिक्षा वर्ग के अंतर्गत हिन्दू किसे कहें, हिन्दू धर्म का श्रेष्ठत्व, हिन्दुओं की विविध समस्याएं, व्रत-त्यौहारों का धर्मशास्त्र आदि विषयों के बारे में जागृति की जाती है । इसी के साथ देवताओं का अनादर कैसे रोके, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग धर्मप्रसार के लिए कैसे करें ऐसे सूत्रोंपर भी हिन्दुओं को प्रशिक्षित किया जाता है । इस वर्ग में आनेवाले युवाओं ने अब नियमित धर्माचरण करना आरंभ किया है । अनेक जन माथेपर कुमकुम लगाकर घर के बाहर निकलते है । अनेकों ने अपने इष्ट देवता का नामजप आरंभ किया है । धर्मांतरण तथा लव जिहाद के षडयंत्र से कैसे बचे इस संदर्भ अन्यों में जागृति लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
जिन्हे भी ऐसे धर्मशिक्षा वर्ग में जुडने की इच्छा है वह 9324868906 इस क्रमांक पर संपर्क करें तथा अधिक से अधिक हिन्दू इस धर्मशिक्षा वर्ग में सहभागी हो, ऐसे आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा किया गया है ।
आपका विश्वासी,
विश्वनाथ कुलकर्णी
उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक
हिन्दू जनजागृति समिति
संपर्क : 9324868906