खोचवा न्याय पंचायत में नाले और सफाई के अभाव से गांव में गंदगी का अंबार
1 min read
वाराणसी : खोचवा न्याय पंचायत में नाले और सफाई के अभाव से गांव में गंदगी का अंबार
वाराणसी के ब्लॉक आराजी लाइन अंतर्गत न्याय पंचायत खोचवा की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। गांव के हरिजन बस्ती, भूमिहार बस्ती और ब्राह्मण बस्ती में नाला न होने के कारण गंदगी चारों तरफ फैल गई है। बरसात में जगह-जगह बड़े-बड़े घास उग गए हैं जिससे ग्रामीणों का आना-जाना भी खतरनाक हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति में जहरीले जंतुओं के काटने का भी खतरा बना रहता है।
ग्रामीण राजकुमार, नंदलाल, सुरेश पांडेय, बब्बू पांडेय और समाजसेवी शैलेश सिंह ने बताया कि पूरे गांव में कहीं भी डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है, लोग मजबूरी में घर के बगल ही कचरा फेंक रहे हैं। यह “स्वच्छ भारत अभियान पर सीधा तमाचा” है। उनका आरोप है कि सफाईकर्मी केवल ग्राम प्रधान के घर के आसपास ही सफाई करते हैं, जबकि विद्यालय से लेकर रास्तों तक हर जगह गंदगी और झाड़ियां फैली हुई हैं।
ग्राम प्रधान श्वेता सिंह के पति विधान सिंह पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका गांव में इतना भय है कि कोई उनके खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत नहीं करता। आरोप है कि वे अपने घर का गंदा पानी भी बीच रास्ते में बहाते हैं और विरोध करने वालों को धमकाते हैं।
जब इस संबंध में ग्राम प्रधान से सवाल किया गया तो प्रधान पति विधान सिंह ने सफाई कर्मियों की अनुपस्थिति और फंड की कमी को सफाई और नाला निर्माण न होने का कारण बताया। वहीं सचिव अशोक शर्मा ने भी प्रधान की बात को ही दोहराया।
गांव के लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही नाले का निर्माण और नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं की गई तो स्वास्थ्य संकट खड़ा हो सकता है। ग्रामीण प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह मुद्दा अब जिम्मेदार अधिकारियों की नींद कब खोलेगा, यह देखने वाली बात होगी।