उपजिलाधिकारी ने खाद सेंटरो का किया निरीक्षण, अधिकांश सेंटरो पर बंद मिले ताले, होगी कार्यवाही

उपजिलाधिकारी ने खाद सेंटरो का किया निरीक्षण, अधिकांश सेंटरो पर बंद मिले ताले, होगी कार्यवाही
आदर्श सत्यांकित खबरे
कोरांव, प्रयागराज। मंगलवार को खाद की किल्लत और कालाबाजारी को लेकर आँचलिक किसानों की तहसील कोरांव में गरज रंग तो लाई। खाद पहुंची, परन्तु खाद पहुंचने के बाद भी प्रशासन की सारी व्यव्स्था धड़ाम निकली, किसान खाद के लिए भटकते देखे गए। बता दे कि बुधवार को सुबह ही स्थानीय समितियों पर पहुंची 8800 बोरी यूरिया खाद का निरीक्षण करने निकले उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक समितियों के साथ बी पैक्स और निजी दुकानों को खाद वितरण की व्यवस्था को लेकर पड़ताल की, जिसमे मुख्य रूप से साधन सहकारी समिति लेड़ियारी में ताला तो खुला मिला लेकिन खाद वितरण नही हो रही थी। आगे बी पैक्स पूरा दत्तू में भी निरीक्षण के दौरान ताला बंद मिला, मलीपुर में भी ताला बंद मिला, जादीपुर में भी ताला बंद, आगे बढ़ते हुए उपजिलाधिकारी जमुआ में प्राइवेट दुकानदार के यहां पहुंचे जहां दुकानदार से सरकारी रेट पर किसानो को खाद देने को कहा। फिर नगर पंचायत कोरांव स्थित एग्रो सेंटर पर पहुंचे जहां किसानों की भीड़ और अनियमितता पाए जाने पर मौजूद कर्मी को जमकर फटकार लगाई। जिन समितियों पर ताला बंद था उनके खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार विनय बरनवाल मौजूद रहे। इस बाबत उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा जिन सेंटरो पर जांच के दौरान अनियमितता पाई गई हैं और समितियों पर ताला बंद मिला है उनके खिलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी। अगर खाद की किल्लत को देखा जाय तो जिला प्रशासन के साथ स्थानीय प्रशासन भी लाख जद्दोजहद के बाबजूद भी फेल आता नजर दिखा।अन्न दाताओं को मिला तो सिर्फ प्रशासनिक अमले का आश्वासन।