रात दिन नंदगंज बाजार में सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशु, दुर्घटना होने की संभावना
1 min read
रात दिन नंदगंज बाजार में सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशु, दुर्घटना होने की संभावना
रिपोर्टर Ain भारत न्यूज
गाजीपुर। रविवार की रात में नंदगंज बाजार के चोचकपुर तिराहे के पास सड़क पर छुट्टा पशु 30मिनट तक आपस में लड़ते रहे जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।छुट्टा पशु दिन —रात झुंड बनाकर सड़कों पर घूमते फिरते है।कभी कभी वह छुट्टा पशु वाहनों से चोटिल भी हो जाते है।लेकिन इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।वह लोगो का नुकसान भी पहुंचा रहे है।
सरकार द्वारा इन पशुओं के लिए जगह जगह गौशाला का निर्माण कराया गया है ।इसके बावजूद सड़क और खेतों में घूम रहे छुट्टा पशुओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्रों में लोग दूसरे जगहों से लाकर पशुओं को छोड़ कर चले जाते हैं। ऐसे में यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। छुट्टा पशु दिन —रात सड़क पर प्यासे भूखे घूमते रहते है।
लोगो ने प्रशासन से मांग किया है कि घूम रहे छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला में रखा जाय।