औरैया जालौन चौराहा से वांछित अभियुक्त नाजायज असलाह के साथ गिरफ्तार जनपद औरैया के जालौन चौराहा से हमराही पुलिस ने गस्त के दौरान एक युवक को गिरफतार किया है जिसका नाम लवी शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला मु गायत्री नगर का है उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जिला ब्यूरो चीफ,A I N भारत न्यूज चैनल धर्मेंद्र सिंह चौहान औरैया