
जिला औरैया के कस्बा अछल्दा में पुलिस ने तीन आरोपियों में से दो को किया गिरफ्तार
जिला औरैया में अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में 14 साल की नाबालिग लड़की को सोते समय गांव के तीन युवक उठा कर ले गए थे और सुनसान झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया और पीड़ित बच्ची के पिता ने गांव के ही तीन लोगों पर आरोप लगाया. वहीं तीनो आरोपी गांव से घटना को अंजाम देने के बाद से फरार थे जिसके बाद मुखबिर की सूचना के बाद तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.एसपी चारु निगम ने बताया कि बीते कुछ दिनों से हो रहे अपराध नियंत्रण को लेकर रात 7:30 बजे से 9 बजे तक सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे, वहीं अछल्दा थाना क्षेत्र में भी वाहन चेंकिंग की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के बाद तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम देने की बात कही है जिला ब्यूरो रिपोर्टर औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान