January 15, 2026 10:24:12

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशों का पालन नहीं करते हैं ब्लॉक के अधिकारी और जनप्रतिनिधि

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ के आदेशों का पालन नहीं करते हैं ब्लॉक के अधिकारी और जनप्रतिनिधि – आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट

क्षेत्र की सम्मानित जनता एवं पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुये आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र एडवोकेट वार्ड नं01 पूरे तोरई नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह प्रतापगढ़ ने अवगत कराया कि प्रतापगढ़ जिले में बहुत सारी ग्राम पंचायतों का विलय करके नवसृजित नगर पंचायतें बनाई गई लेकिन अभी तक ग्राम पंचायतों के अभिलेखों (चल/ अचल सम्पत्ति) को नगर पंचायत में हस्तगत नहीं किया गया है। सामुदायिक शौचालयों को संरक्षित कर जनता के उपयोग में नहीं लाया गया है। वही पंचायत भवन जिसमें ग्राम पंचायत के समय में कुर्सी, मेज, वेन्च, आलमारी, कम्प्यूटर, यूपीएस, प्रिन्टर, सीपीयू, सीसीटीवी कैमरा, डस्टबिन, वेव कैमरा, इनवर्टर, बैटरी, स्कैनर, थम्ब इम्प्रेशन, इलेक्ट्रिकल इन्सटालेशन इत्यादि से सुसज्जित कर जनता के उपयोग में लाया गया था। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता आदेश नवसृजित नगर पंचायतों को ग्राम पंचायतों चल/ अचल परिसंपत्तियों को हस्तगत कर संरक्षित करने का आदेश दिनांक 26.10.2024 दिये जाने के बाद भी आज तक इस आदेश का पालन ब्लॉक के अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं नवसृजित नगर पंचायतों अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्ण नहीं कराया गया। अभी के अतिआवश्यक आदेश दिनांक 02.01.2026 का पालन कैसे करेंगे। ब्लाक के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश को न मानना और जनहित के कार्यों में रुचि न लेना उनकी कार्यशैली को दर्शाता है। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी आदेश के साथ साथ उसका पूर्ण रुपेण पालन हो इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने कार्यशैली में बदलाव की जरूरत के साथ साथ जनहित के कार्यों को कराने में जमीनी प्राथमिकता देने की जरूरत है। परिवर्तन की सोच और नि:स्वार्थ भागीदारी के साथ कार्य कराने की जरूरत है जिससे हमारे समाज का समुचित विकास होगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें