मानव तस्करी को लेकर सामूहिक बैठक हुई सम्पन्न।
1 min read
मानव तस्करी को लेकर सामूहिक बैठक हुई सम्पन्न।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवां तहसील प्रभारी
उत्तर प्रदेश तथा सभी राज्यों में चल रहे (human trafficking) मानव तस्करी के मुद्दों पर आज नौतनवां रेलवे स्टेशन पर एस एस बी 66 वी वाहिनी सृष्टि सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवां पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान व रेलवे सुरक्षा बल नौतनवां पुलिस द्वारा (human trafficking) मानव तस्करी को लेकर बैठक किया गया। जिसमें (human trafficking) मानव तस्करी जैसे सभी मुद्दे
नौकरी का लालच देकर लोगो को बहला फुसलाकर उनका शोषण करना (तीर्थ स्थल) यात्रा के बहाने ले जाकर बच्चो के साथ भेद भाव तथा अन्य देशों में बेचना वही बच्चियों को शादी का झांसा देकर उनका शोषण करना किसी का अपहरण करना तथा बच्चो के साथ एक देश से दूसरे देश मे तस्करी करवाना साथ ही विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर बात किया गया। वही इस मुद्दों पर रेलवेसुरक्षा बल प्रदीप कुमार सिंह इंचार्ज द्वारा बच्चो और महिलाओं को किस प्रकार से बहला फुसलाकर उनके साथ दुर्व्यवहार करना तथा अनेक प्रकार की घटनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही क्षेत्र के शहरी तथा बस स्टैंड (रेलवे स्टैंड) रेलवे स्टेशन बॉर्डर एरिया तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर ध्यान रखना और गाइड करने के बारे में सभी लोगो द्वारा सुझाव दिया गया और सभी के द्वारा मिलजुल कर उपरोक्त बातो पर गभीरता से सहन करने के बारे में विचार विमर्श किया गया वही इस मौके पर चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक दीपक पाण्डेय टीम सदस्य रीना विश्वकर्मा टीम सदस्य सुभम दूबे एस एस बी 66 वी वाहिनी के कमांडेंट गुलाब जयसवाल सरला रत्नाम सूर्यमणि यादव रेलवे स्टेशन पुलिस RPF प्रदीप कुमार सिंह इचार्ज राम दयाल दयानंद तिवारी कांस्टेबल उत्तर प्रदेश पुलिस नौतनवा से अशोक कुमार यादव कृष्णकुमार एवं सुनील कुमार पूर्वांचल ग्रामीण सेवा संस्थान नौतनवा मौके पर मौजूद रहे।