पौधारोपण ही हमारी संस्कृत व कर्म, धर्म की पहचान है यस डी ओ निचलौल
1 min read
पौधारोपण ही हमारी संस्कृत व कर्म, धर्म की पहचान है यस डी ओ निचलौल।
AIN भारत न्यूज़
मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील के अंतर्गत विद्युत विसरण उपखंड निचलौल मे एसडीओ आलोक रंजन गुप्ता की देखरेख में वृक्षारोपण कार्य करवाया गया
एक वृक्ष लगाना भारतीय संस्कृति के हिसाब से बहुत ही पुण्य का काम होता है वृक्ष से ही हमारे जीवन को सांस लेने में मदद मिलती हैपौधारोपण से धरा पर छाएगी हरियाली, जीवनमेंआएगीखुशहालीपर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं।
पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं।
वृक्षारोपण से उक्त मौके पर जेई शंभू सिंह, सुनील कुमार प्रजापति ठूठीबारी, जेई मिथिलेश कुमार टाउन एरिया निचलौल, प्रशांत कुमार उपाध्याय, आनंद कुमार मिश्रा, अहमद अली आदि लोग मौजूद रहे