जनपद वाराणसी: वाराणसी में बच्चों ने प्रधानमंत्री को जब सुनाया शिव तांडव पाठ।

जनपद वाराणसी: वाराणसी में बच्चों ने प्रधानमंत्री को जब सुनाया शिव तांडव पाठ।
काशी को मोक्ष की नगरी इसलिए कहते हैं। क्योंकि हमारे यहां मुक्ति का एकमात्र मार्ग ज्ञान को ही विद्या माना गया है। इसीलिए शिक्षा और शोध विद्या और गोद का इतना मंथन जब सर्व विद्या के प्रमुख केंद्र काशी मे ही होगा।तब इससे निकलने वाला अमृत देश की नई दिशा देगा। सह संपादक संदीप कुमार