जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया जनपद में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जा रहा है

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
जनपद में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार मनाया जा रहा है
जनपद में ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जा रहा है । जनपद में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां पूरी कर ली गयी थी । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में जनपद के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग पूर्व में ही की गयी थी । जनपद के समस्त थानों द्वारा पीस कमेटी की मीटिंग सम्पन्न करायी जा चुकी है। सभी लोगो की आशंकाओं व दुविधाओं का समाधान कर दिया गया था ।आज बकरीद पर्व के अवसर पर जनपद के सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सकुशल त्यौहार को सम्पन्न कराया जा रहा है । किसी भी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण किया जा रहा है । जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना श्यामदेउरवां के ग्राम बड़हरा बरईपार में व थाना क्षेत्र फरेन्दा में पहुंचकर लोगो से वार्ता कर हाल जाना गया तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रशासन को शांति व्यवस्था को बनाये रखने व अराजक तत्वों से निपटने के लिए स्पष्ट निर्देश दिया गया है । किसी के भी द्वारा जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश पर सख्ती से निपटा जायेगा ।