ईद-उल-जुहा ( बकरीद ) के त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए “गोरखपुर मे गोरखनाथ पुलिस चप्पे-चप्पे पर वही अलर्ट।
1 min read
ईद-उल-जुहा ( बकरीद ) के त्यौहार को मद्देनजर देखते हुए “गोरखपुर मे गोरखनाथ पुलिस चप्पे-चप्पे पर वही अलर्ट।
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
“गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के दिशा निर्देश पर बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए जनपद भर की पुलिस कड़ी मेहनत कर रही है 10 जुलाई रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से बकरीद पर्व को सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए सभी तैयारियों लगभग पूरी कर ली है। बकरीद पर्व के मद्देनजर सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह और इंस्पेक्टर गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह भी गोरखनाथ क्षेत्र में लगातार नज़र बनाये हुए है लोगो से संवाद करके सबकी खैरियत भी जान रहे है और क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा का भरोसा भी दिला रहे हैं।आज शाम को सीओ गोरखनाथ ने गोरखनाथ थाने की पुलिस और एसएसबी के जवानों के साथ गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मोहल्लाह रसूलपुर कॉमरेडनगर,पुराना गोरखपुर,गोरखनाथ रोड, ज़ाहिदाबाद,हुमांयुपुर जगेशरपासी चौराहा अहमद नगर नूर मस्जिद चक्सा हुसैन जमुनहिया नौरंगाबाद आदि मोहल्ले में पुलिस बल और एसएसबी के जवानों के साथ पैदा मार्च कर जनता को पुलिस की मौजूदगी का एहसास करवाया।सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह और इंस्पेक्टर गोरखनाथ मनोज कुमार सिंह ने फ्लैगमार्च के दौरान लोगो से रुक रुक कर बातचीत भी किया अधिकारियों ने लोगो से किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फौरन पुलिस से सम्पर्क करने को कहा गया साथ ही फ्लैगमार्च के दौरान लोगों को शांति- सदभावना से त्योहार मनाने के साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देने का मेसेज दिया गया। सीओ गोरखनाथ ने मोहल्ले की दुकानदारो बाजारों में लगी भीड़ में जाकर लोगो से बात किया और ये बताने की कोशिश की गई कि पुलिस की नज़र हर एक गतिविधियों पर है लोग शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाए इसका सभी को संदेश भी दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने व्यपारियो और दुकानदारो से आग्रह किया कि आप लोग जल्द से जल्द सी
सीटीवी कैमरे अपने अपने प्रतिष्ठानों पर जरूर लगवा ले। गोरखनाथ थाना क्षेत्र में जिस तरह से भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स और एसएसबी के जवानों के साथ फ्लैगमार्च किया गया और लोगो से बातचीत की गई लोगो ने भी पुलिस की मौजूदगी देखकर राहत की सांस जरूर ली।”
