
जनपद औरैया 10 जुलाई यातायात पुलिस ने पेश की जीती जागती मानवता की मिशाल
वैसे तो पुलिस विभाग बदनाम विभाग के नाम से जाना जाता है परंतु वही पर कलयुग के इस संसार मे आज भी कुछ मानवता की साक्षात मूर्ति है उन्ही में से है यातायात पुलिस की यातायात उप निरीक्षक श्री कायम सिंह व कॉन्स्टेबल आलोक कुमार , जिन्होंने एक युवती के मोबाइल के खो जाने पर अन्न फानन भाग दौड़ करके युवती का मोबाइल बरामद करके युवती को सौंप दिया ।
उस युवती ने उन दरोगा साहब व कॉन्स्टेबल का दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान