जनपद औरैया 11जुलाई को जूनियर हाईस्कूल सोहनी वीआरसी बिधूना औरैया के हेडमास्टर की लापरवाही आयी सामने।

जनपद औरैया 11जुलाई को जूनियर हाईस्कूल सोहनी वीआरसी बिधूना औरैया के हेडमास्टर की लापरवाही आयी सामने।
ये मामला जूनियर हाईस्कूल सोहनी वीआरसी बिधूना औरैया का है आज सुबह 7/45 तक विधायालय नहीं खुला था सभी अधयापक बच्चे गेट के बाहर मौजूद हैं और हेड मास्टर रामकृष्ण पृजापति चाबी लेकर नदारद है।जबकि विधायालय सुबह सात से बारह का है ये रोज का रवैया है। जिला ब्यूरो चीफऔरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान