जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा स्टाम्प आयुक्त कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
1 min read
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा स्टाम्प आयुक्त कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
स्टेट ब्यूरो सुनील पांडेय उत्तर प्रदेश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपनिबंधक कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, रिकार्ड रूम व आवासों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी महोदय ने पुराने रिकॉर्डों के इधर-उधर बिखरे पड़े होने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि जो रिकॉर्ड बेकार हो गए हैं, उन्हें नियमानुसार नष्ट करें। जिलाधिकारी ने संपत्तियों के संपत्तियों के रजिस्ट्री के संदर्भ में जानकारी ली। उपनिबंधक सदर ने बताया कि रजिस्ट्री 04 प्रतियों में की जाती है। आवासीय परिसर में दीपक यादव नाम के संदिग्ध युवक से जिलाधिकारी ने पूछताछ की और संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उसे पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही परिसर में रजिस्ट्री अभिलेखों की मौजूदगी पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और उपजिलाधिकारी सदर व एआईजी स्टाम्प को जाँच के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आवासीय परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परिसर में कार्यरत स्टैम्प वेंडरों से बात की। परिसर में कुल 11 पंजीकृत स्टैम्प वेंडर हैं। इसके अलावा उन्होंने स्टैम्प लेने आये हुए लोगों से भी पूछताछ की। मौजूद लोगों ने संतोष व्यक्त किया जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर और एआईजी स्टाम्प को रिकॉर्ड के रख-रखाव, संपत्तियों की रजिस्ट्री, अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, तहसील में अभिलेख भेजने की स्थित, आवासीय परिसर में रजिस्ट्री अभिलेखों की मौजूदगी, साफ-सफाई सहित विभिन्न बिंदु पर संयुक्त जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एआईजी स्टाम्प वाल्मीकि त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर मो. जशीम व उपनिबंधक राकेश राम उपस्थित रहे।