सिसवा बाजार :नगरपालिका सिसवा में भारी मात्रा में पकड़ी गयी दवावों की खेप, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में चल रही छापेमारी ।
1 min read
सिसवा बाजार :नगरपालिका सिसवा में भारी मात्रा में पकड़ी गयी दवावों की खेप, एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में चल रही छापेमारी ।
AiN भारत न्यूज, रिपोर्ट :मुकेश चौधरी
सिसवा बाजार:नगरपालिका सिसवा में पुलिस ने भारी मात्रा में दवाओं की कई खेप को पकड़ा है, यह दवा कैसी हैं इसकी जांच चल रही है, मौके पर एसडीएम व सीओ भी मौजूद है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिसवा पुलिस चौकी से 100 कदम दूर एक ट्रांसपोर्ट में आज सुबह पिकअप पर कुछ दवाएं लोड हो रही थी जो पुलिसवालों को देखते ही पिकअप लेकर भागने लगे ,जिसको पुलिसवालों ने काफी दूर तक पीछा करके दवावों से भरी पिकअप को पकड़ लिया और पुलिस चौकी ले आयी, पिकअप में दवाएं भरी हुई थी|
समाचार लिखे जाने तक एसडीएम और सीओ की देखरेख में ट्रांसपोर्ट में छापेमारी चल रही थी , यह दवा कैसी हैं अभी स्पष्ट नहीं हो सका है |