सिसवा बाजार: कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनोद तिवारी ने सिसवा में भारी मात्रा में पकड़ी गयी दवा के सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच की मांग की
1 min read
सिसवा बाजार: कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनोद तिवारी ने सिसवा में भारी मात्रा में पकड़ी गयी दवा के सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच की मांग की
AiN भारत न्यूज, मुकेश चौधरी की खास रिपोर्ट
सिसवा बाजार :कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनोद तिवारी ने सिसवा में पकड़ी गयी दवा के सम्बन्ध में निष्पक्ष जांच की मांग की हैं |जाँच की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि साहब यह सिसवा बाजार है़ यहा नकली को असली बनाया जाता है़ यही तक नही रैपर बदल कर मल्टीनेशनल बनाया जाता है़ ।विश्वनीय सूत्रो से जो जानकरी मिली है़ कि यहा पर ऐसे दवा के माफिया है़ जिनके गोदामों मे किसी कम्पनी का नाम हो सकता है और वे जरूरत के हिसाब से रैपर चेंज कर के अपना फायदा कम्पनी और सरकार को चुना लगाकर बना लेते है़ अब सोचने वाली बात है़ कि कितने पहुचे हुए और शातिराना दिमाग है ये लोग है क्यो की जब प्रतिबन्धित दवा जमुई मे बरामद की गयी थी तो उस समय भी सिसवा बाजार में नहर के किनारे प्रतिबन्धित दवा के साथ खाली रैपर की चर्चा जोरो पर थी अतःसबके गहराई तक पहुचना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है।
विनोद तिवारी ने इस बाबत मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है ताकि मामले में लीपापोती ना हो सके और निष्पक्ष तरीके से जांच हो। अपने दिए गए स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा है कि जनहित मे आपको अवगत कराना है़ की सिसवा बाजार इस मंडल गोरखपुर मे दवा के मामले एक महत्वपूर्ण मार्केट है़ जहां मल्टीनेशनल व पी डी एवं जनरीक तथा नारकोटिक सहित सभी तरह की दवा की सप्लाई होती है़ जिसका उदाहरण पिछले दिनो जो जमुई मे दवा बरामद हुयी थी उस समय उसका लिंक सिसवा बाजार मे भी सूत्रो के अनुसार लगा था परन्तु मैनेज का खेल अपना असर दिखा दिया और वह दब गया ।
उसी तरह इस बार भी कोई खेला न हो जाये जिसकी चर्चा जोरो पर क्षेत्र मे है़ जो दवा पिकप और ट्रांसपोर्ट से इतनी बड़ी मात्रा मे बरामद हुयी है़ और इस समय प्रशासन द्वारा कड़ाई से छापेमारी की गयी है फिर से मैनेज का खेल ना शुरू हो जाये।विदित रहे कि बगैर किसी डर कर इस कार्य को अंजाम देने वाला एक माफिया ही हो सकता है़ ऐसी परिस्थिति मे निष्पक्षतापूर्वक जाँच कर इस पर लगाम लगाना क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुया है़।