श्रद्धालुओं हेतु निशुल्क जलपान एवं महाप्रसाद का वितरण कराया गया पुरोहित पं माधवाचार्य के नेतृत्व में।

श्रद्धालुओं हेतु निशुल्क जलपान एवं महाप्रसाद का वितरण कराया गया पुरोहित पं माधवाचार्य के नेतृत्व में।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
श्रावण मास के पावन अवसर पर नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भगवानपुर के टोला मदरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर सोमवार को युवा समाज सेवियों ने क्षेत्रिय पुरोहित पं माधवाचार्य के नेतृत्व में श्रद्धालुओं हेतु निशुल्क जलपान एवं महाप्रसाद का वितरण कराया। पं माधवाचार्य ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित मदरी धाम पीपल के वृक्ष से शिव जी की उत्पत्ति होने के कारण उनके महिमा का बखान सुन भारत ही नहीं अपितु पडोसी देश नेपाल के दूर दराज से भी श्रद्धालु हर वर्ष श्रावणमास में भोलेनाथ को भारी संख्या में पूरे श्रद्धा व आस्था से जल अर्पण करने आते हैं।इस उमस भरी मौसम को देखते हुए दूर देश से आए हुए श्रद्धालुओं के सेवा हेतु महाप्रसाद का वितरण कार्यक्रम लगा कर करीब दो हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पं माधवाचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे श्रावण मास में प्रत्येक शनिवार व सोमवार को निरंतर किया जाएगा तथा आगे भी ऐसे ही आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया ने किया।
इस पावन अवसर पर
, कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रिय पुरोहित पं माधवाचार्य,ग्राम प्रधान गणेश मद्धेशिया, मंदिर प्रबंधक मुन्द्रिका यादव,रोहित भाई, गिरिजा शंकर पाण्डेय, एडवोकेट रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, राजेश चंद, शिवप्रकाश मौर्य, बुद्धिराम मौर्य,विजय प्रकाश मौर्य, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।