छेड़खानी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
1 min read
छेड़खानी के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 27 जुलाई 2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत उप निरीक्षक प्रणव ओझा द्वारा छेड़खानी में वांछित अभियुक्त अकबर पुत्र खलील मियां निवासी जंगल हनुमानगंज टोला शबुनहा थाना कोतवाली जनपद कुशीनगर को समय करीब 08:30 बजें मुंसी प्रेमचंद पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 158/2022 धारा 354(क),452 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
अकबर पुत्र खलील मियां निवासी जंगल हनुमानगंज टोला शबुनहा थाना कोतवाली जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:-*
मुंसी प्रेमचंद पार्क के पास से दिनांक 27.07.2022 समय 08:30 बजे
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण:-*
मु.अ. सं.158/22 धारा 354(क),452 आईपीसी थाना राजघाट गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1-उपनिरीक्षक प्रणव ओझा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2-कां.दीपक कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर