महिला सुरक्षा दल द्वारा गुमशुदा महिला मय दो बच्चो के साथ बरामदगी*
1 min read
*महिला सुरक्षा दल द्वारा गुमशुदा महिला मय दो बच्चो के साथ बरामदगी*
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
*थाना गुलरिहा पर आज दिनांक 28.07.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे मिशन महिला सुरक्षा दल हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे । जिनके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण मे, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के चलाये के निर्देशन में* ऑपरेशन मुस्कान के तहत उ0नि0 संजय सिंह व महिला सुरक्षा दल मे शामिल म0का0 रानी कुमारी व म0का0 रंजना की सुझबुझ व अथक परिश्रम से गुमशुदा महिला व दो बच्चो की बरामदगी की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर गुमशुदगी संख्या 11/2022 दिनांक 26.07.2022 को दर्ज किया गया था । तथा गुमशुदा महिला व बच्चो को उसकी सहमति से गुमशुदा की माँ गीता देवी पत्नी संतोष मौर्या नि0 बिलन्दपुर खन्ता थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर की सुपुर्दगी मे दिया गया ।
*बरामदगी का स्थान व दिनांकः-*
झुगिया बाजार चाय की दुकान के पास थाना गुलरिहा गोरखपुर
*बरामद करने वाली पुलिस टीम का नाम पद-*
1. उ0नि0 श्री संजय सिंह थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर
2. म0का0 रानी कुमारी थाना गुलरिहा गोरखपुर
3. म0का0 रंजना थाना गुलरिहा गोरखपुर