जनपद भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे को भदोही लेकर पहुंची एसटीएफ।

जनपद भदोही: पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे को भदोही लेकर पहुंची एसटीएफ।
भदोही: पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्र को गोपीगंज थाना लेकर पहुंची एसटीएफ। एसटीएफ ने पुणे से किया गिरफ्तार।पूर्व विधायक बाहुबली मिश्र को बेटे 2 साल से था फरार। गायिका से दुष्कर्मी, रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप मुकदमा दर्ज है।1लाख, का इनामी विष्णु मिश्र कोर्ट में पेश करेगी पुलिस। *सह संपादक संदीप कुमार*