शिव धाम इटहिया में . सावन मास के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों में पहुंचने को देखते हुए महराजगंज जिला प्रशासन ने प्राचीन शिव मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
1 min read
शिव धाम इटहिया में . सावन मास के तीसरे सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शिव मंदिरों में पहुंचने को देखते हुए महराजगंज जिला प्रशासन ने प्राचीन शिव मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए
AI N भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर इटहिया मे रविवार को भी श्रद्धालुओं ने मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद देर रात तक शिव मंदिरों में साफ- सफाई की गई।
आज सोमवार को मेले में विगत बीते सोमवार की भांति पुलिस बल की चौकशी निगरानी है के साथ-साथ सीसी कैमरे एवं ड्रोन कैमरा से भी निगरानी किया जा रहा हैइन मंदिरों में लगती है भीड़ करमहा, बड़हरा, व ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भोले नाथ शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रही। इसके बाद बगल के जिले हाइडिल कालोनी, देवरिया खास शिव मंदिर, हनुमान मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजन अर्चन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कंधे पर कांवड़ लेकर शिव मंदिरों में पहुंचे कांवड़िए आकर्षण का केंद्र रहे। कांवड़ियों का जत्था शिव मंदिरों में पूरा दिन जलाभिषेक करता रहा। घरों में लोगों ने रुद्राभिषेक कर भगवान शिव के चरणों में शीश नवाया।
यहां की गई है बैरिकेडिंग
सावन के तीसरे सोमवार को होने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग किया गया सभी मंदिरों की व्यवस्था का जायजा क्षेत्र के थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी ने लिया।
महिलाओं की लगेगी अलग कतार
एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों व प्रभारी निरीक्षकों को शिव मंदिरों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है।
एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं को पूजन अर्चन के समय कोई परेशानी न हो। मंदिर में प्रवेश के लिए पुरुष व महिलाओं की अलग-अलग लाइन लगाई जाए। बारी-बारी से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जाए। गर्भ गृह में पूजा करने के बाद श्रद्धालु बाहर जा जाए तब बाहर खड़े श्रद्धालुओं को अंदर जाने दिया जाए। इसका ध्यान रखें कि पूजा करने में किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो। कही भी भगदड़ का माहौल न बने।”