आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा झण्डा लगाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा झण्डा लगाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नौतनवा ब्लाक में पांच समूहों को झण्डा तैयार करने का लक्ष्य दिया गया था। ग्राम पंचायत रतनपुर के जागृति महिला स्वयं सहायता समूह को पांच हजार तिरंगा झण्डा तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी। समूह की अध्यक्ष सबीबुन निशा के नेतृत्व और वीएमएम अरूण मिश्र व अंकित श्रीवास्तव की देखरेख में समूह ने 5100 झण्डा तैयार कर लक्ष्य को पूरा कर कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है। वहीं खुशी महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष संगीता व सचिव शमीमा खातून ने दो हजार के लक्ष्य में 1750 झण्डा तैयार कर कार्यालय को सौंप दिया है।