थाना सिंधोरा पुलिस ने गाँजा बेचने जा रहे अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद को किया गिरफ्तार
1 min read
कार्यालय पुलिस अधीक्षक,वाराणसी,ग्रामीण
दिनांक-04.08.2022
थाना सिंधोरा पुलिस ने गाँजा बेचने जा रहे अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद को किया गिरफ्तार, कब्जे से 2.5 किलोग्राम अवैध गाँजा बरामद
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के नेतृत्व में आज दिनांक 04.08.2022 को सिंधोरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गाँचा बेचने ले जा रहे अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम लखन निवासी ग्राम विसुनपर (रतनूपुर) थाना चंदवक जिला जौनपुर को मुल्का मोड़ के पास से अवैध 2.5 किलोग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना सिंधोरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 154/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र राम लखन निवासी ग्राम विसुनपर (रतनूपुर) थाना चंदवक जिला जौनपुर ।
अभियुक्त का पूर्व का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0स0 050/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण।
2. मु0अ0सं0 0394/2021 धारा 8/एनडीपीएस एक्ट थाना केराकत जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
अवैध 2.5 किलोग्राम गाँजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. बैद्यनाथ सिंह, थानाध्यक्ष थाना सिंधोरा, वाराणसी ग्रामीण ।
2. उ0नि0 आशीष पटेल, चौकी प्रभारी सिंधोरा, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
3. हे0का0 कृष्णमेनन सिंह, थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
4. का0 धर्मेन्द्र यादव, थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
5. का0 विनीत सिंह, थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
6. का0 आनन्द सिंह, थाना सिन्धोरा जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद वाराणसी
ग्रामीण।