महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया।
1 min read
महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पहुंच चुके परिवार में पति पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ बुझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया।
AIN भारत न्यूज़ ऐरिया रिपोर्टर गोरखपुर धीरज प्रजापति
प्रार्थी महेश के प्रार्थना पत्र दिनांक 27.07.2022 पर आज दिनांक 04.08.2022 को पत्नी रुक्मणी की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षो को आमने-सामने बैठाकर सामाजिक और वैवाहिक जीवन के पहलुओं का ज्ञान कराया गया। दोनों ही पक्ष काउंसलिंग के बाद अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ सहमत हुए इसका परिणाम सुखद निकला। दोनों पक्षों में सहमति हो जाने पर राजी खुशी से आगे समाज व परिवार में रहने के लिए विदाई संपन्न की गई। इस काउंसलिंग में मामले को सुलझाने में काउंसलर प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा, देवेंद्र कुमार,डॉ0 आनंद कुमार जयसवाल, मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय, अनीता पांडे, कौशल्या चौहान,आरक्षी रेनू उपाध्याय व रंजू मिश्रा ने अथक प्रयास किया । परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद जीवन की कामना करता है।