पोखरी पर अतिक्रमण प्रशासन का चला बुलडोजर जनता में खौफ
1 min read
पोखरी पर अतिक्रमण प्रशासन का चला बुलडोजर जनता में खौफ
Ain भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी नागेश्वर चौधरी की खास रिपोर्ट
महराजगंज। ग्राम सभा नदुआ थाना कोतवाली जनपद महराजगंज में पोखरी के जमीन पर अवैध रूप से मकान बनवा कर रह रहे लोगों को प्रशासन ने पोखरी के जमीन पर बने हुए मकान को जेसीबी द्वारा मकान को गिरवा कर पोखरे की जमीन को खाली कराया गया मौके पर प्रशासन व राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे राजस्व विभाग अधिकारी सजीवन वर्मा लेखपाल शिल्पी केसरी व बागापार चौकी प्रभारी गौरव यादव व रामप्रवेश यादव व विवेक पांडेय। पोखरी संख्या 707 रकबा 0.57 एयर पर से रियाजुल पुत्र स्वर्गीय हजरत अली को पोखरी के जमीन पर से हटाया गया।