मानव सेवा संस्थान के बहनों और एसएसबी के बहनों ने बांधा राखी समाज सेवी भाई को समाज सेवी सुनील चौधरी
1 min read
मानव सेवा संस्थान के बहनों और एसएसबी के बहनों ने बांधा राखी समाज सेवी भाई को
समाज सेवी सुनील चौधरीAIN भारत न्यूज़
मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
महाराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के सामाजिक छात्र ने बताया की
ये बंधन के पर्व को भाई बहिन का उत्सव कहा जाता हैं. मूल रूप से यह हिन्दुओं का त्योहार हैं, वर्तमान काल में यह धर्म की सीमाओं से बाहर निकलकर भारत के सभी मत एवं सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता हैं.
सभी धर्मों के लिए प्रेम एवं मेलजोल से इस पर्व को मनाते हैं ऐसा हो भी क्यों न क्योकि यह भाई बहिन के स्नेह का प्रतीक पर्व हैं, जो भारत की संस्क्रति का परिचायक हैं.
वैसे तो हमारे समाज में बहिन भाई के रिश्ते की पवित्रता, आपसी समझ कर्तव्यनिष्ठां के भाव को किसी दिन विशेष पर प्रकट नहीं किया जा सकता हैं.
मगर इस दिन का अपना सामाजिक एवं धार्मिक महत्व इसे बड़ा दिन बना देते हैं. भारत में राखी का त्योहार रक्षा बंधन सैकड़ों वर्षों से मनाया जाता रहा हैं.इस मौक़े पर अजित चौधरी ने कहा के मेरा जहां भी आवश्यकता हो आप का भाई हमेशा तत्पर रहेंगे
मानव सेवा संस्थान के बहनों और एसएसबी के बहनों ने बांधा राखी समाज सेवी भाई को
समाज सेवी सुनील चौधरी सामाजिक छात्र ने बताया की
ये बंधन के पर्व को भाई बहिन का उत्सव कहा जाता हैं. मूल रूप से यह हिन्दुओं का त्योहार हैं, वर्तमान काल में यह धर्म की सीमाओं से बाहर निकलकर भारत के सभी मत एवं सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मनाया जाता हैं.
सभी धर्मों के लिए प्रेम एवं मेलजोल से इस पर्व को मनाते हैं ऐसा हो भी क्यों न क्योकि यह भाई बहिन के स्नेह का प्रतीक पर्व हैं, जो भारत की संस्क्रति का परिचायक हैं.
वैसे तो हमारे समाज में बहिन भाई के रिश्ते की पवित्रता, आपसी समझ कर्तव्यनिष्ठां के भाव को किसी दिन विशेष पर प्रकट नहीं किया जा सकता हैं.
मगर इस दिन का अपना सामाजिक एवं धार्मिक महत्व इसे बड़ा दिन बना देते हैं. भारत में राखी का त्योहार रक्षा बंधन सैकड़ों वर्षों से मनाया जाता रहा हैं.
इस मौक़े पर अजित चौधरी ने कहा के मेरा जहां भी आवश्यकता हो आप का भाई हमेशा तत्पर रहेंगे