पति से प्रताड़ित महिला ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश।
1 min read
पति से प्रताड़ित महिला ने गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश
मौके पर पुलिस महिला को पकड़ रामनगर थाने ले गई
वाराणसी के रामनगर थाना अंतर्गत सामने घाट पुल से एक महिला जिसकी शादी नगवां निवासी विजय यादव बैंक मैनेजर से 2 वर्ष पूर्व हुई थी दूसरी पत्नी थी मैनेजर साहब की दूर्व्यवहार और अय्याशी की आदत ने पत्नी को आत्महत्या करने के कगार पर ला खड़ा किया 9 महीने से अपने मायके गुजर-बसर कर रही थी एक 8 महीने की छोटी बिटिया भी है जो अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान पैदा हुई पति और घरवाले देखने तक नहीं आये लगातार बेरुखी झेलते झेलते मानसिक प्रताड़ित होकर आज महिला मजबूर होकर गंगा जी में कूदकर जान देने की कोशिश की गुजर रही पुलिस ने महिला को पकड़ कर थाने ले गई और अग्रिम कार्रवाई में जुटी घर वाले भी थाने पहुंचे !!