कमरे में युवक की मिली लाश दुर्गंध आने पर खुला मामला।
1 min read
कमरे में युवक की मिली लाश दुर्गंध आने पर खुला मामला।
Ain भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी नागेश्वर चौधरी की खास रिपोर्ट
गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के बेलवा रायपुर गांव के टोला जोगिबीर में भगवती गुप्ता (26) का कमरे में बिस्तर पर लाश मिली। गर्दन में रस्सी लपेटा हुआ था, जबकि कुछ टुकड़ा ऊपर कुंडा में मौजूद था।
आशंका है कि हत्या की गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि लाश पुरानी है, रस्सी टूटने से नीचे गिर गई। फिलहाल, मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र के मोगलपुरा बेलवा नहर निवासी भगवती गुप्ता गुलरिहा थाना क्षेत्र के बेलवा रायपुर टोला जोगिबीर में एक वर्ष से मकान बनवाकर रहते थे। यहीं पर वह बिना डिग्री के इलाज करते थे।
एक साल पहले शादी हुई थी, लेकिन पत्नी मायके में है। मकान में अकेले ही रहते थे। रविवार को उनके घर के पास से गुजर रहे लोगों को बदबू आई तो प्रधान को सूचना दी गई। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस अंदर दाखिल हुई तो शव बिस्तर पर पड़ा था। शव के गर्दन में रस्सी लपेटा हुआ था। रस्सी का एक टुकड़ा छत के कुंडा से लटका मिला।
पुलिस बोली, खुदकुशी की होगी
पुलिस बोली कि लग रहा है कि उसने कुंडा से लटककर खुदकुशी की है। लाश फूलने की वजह से रस्सी टूट गई होगी और नीचे गिर गई होगी। फिलहाल, पोस्टमार्टम से ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।
बेड के नीचे मिले खून के धब्बे
बेड के नीचे खून के धब्बे भी मिले। अब सवाल उठता है कि यह कहां से आए। मौत कितने दिन पहले हुई, इस दौरान वहां पर कोई आया क्यों नहीं? जैसे तमाम सवालों का जवाब अभी पुलिस तलाश रही है।
भाई बोले, 14 अगस्त को घर से निकले थे
भगवती गुप्ता चार भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई सुखदेव ने बताया कि रक्षाबंधन के दो दिन बाद 14 अगस्त को वह घर से निकले थे। तब से घर नहीं आए थे। एक वर्ष पूर्व उनकी शादी झुंगिया बाजार में मीरा के साथ हुई थी। पत्नी मायके में थी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।