जनपद औरैया 23 अगस्त औतों ब्लॉक अछल्दा में आगनवाड़ी कार्यकत्री ने मनाया वॉश दिवस।
1 min read
जनपद औरैया 23 अगस्त औतों ब्लॉक अछल्दा में आगनवाड़ी कार्यकत्री ने मनाया वॉश दिवस।
आगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन चतुर्वेदी ने आगनवाड़ी केंद्र के छोटे छोटे बच्चो को हाथ धोने के तरीकों के बारे में बताया । सुमन के द्वारा स्टेप बाई स्टेप हाथ धोने के तरीके बताए गए । सर्वप्रथम अपने हाथो की आस्तीन और कड़े अंगूठी निकाल दे, तत्पश्चात हाथ गीले करके साबुन लगाए फिर सुमन के अनुसार S से सीधा U से उल्टा M से मुट्ठी A से अंगूठा N से नाखून K से कलाई साफ करे । फिर पानी से हाथ धुले । हाथ धुलने के बाद हाथों को कपड़े से नही पोछना है हवा में सुखाना है। हाथ को लगभग 30 सेकंड तक धुलना चाहिए। सहायिका माधुरी ने बच्चो की सहायता की।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान