चाइल्ड लाइन 1098 नौतनवां ने महिलाओं और बच्चियों बाल विकास के बारे में जागरूक किया।
1 min read
चाइल्ड लाइन 1098 नौतनवां ने महिलाओं और बच्चियों बाल विकास के बारे में जागरूक किया।
रिपोर्ट सर्वेश सहानी नौतनवा तहसील प्रभारी
जनपद महराजगंज नौतनवां ब्लाक अंतर्गत आज दिनांक 23/08/2022 आर बी सिंह जुनियर हाई स्कूल सोनौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगरनाथ पुर सेमरातर में चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा सहयोगी सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वावधान में कलाकार नाटक नुक्कड़ के कार्यक्रम के द्वारा बाल विवाह नारी सक्ति नारी सशक्ति करण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें चाइल्ड हेल्प लाइन टीम समन्यवक दीपक पाण्डेय ने बालको व महिलाओं के मूल अधिकारों व उनके कर्तब्यों के विषय मे विस्तार से बताया और कहा 18 वर्ष से
कम उम्र में शादी करना बच्चों पर हिंसा है। नाबालिग बच्चियां अपनी शादी का विरोध करें और चाइल्ड लाइन 1098 पर इसकी सूचना दें। महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी को भी शिकायत करें। उत्तर प्रदेश में प्रत्येक जिले में महिला थाने में महिला एवं संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी का कार्यालय है। जहां नाबालिग अपनी शादी की सूचना दे सकता हैं। चाइल्ड लाइन टीम सदस्य ने युवा लड़कियों एवं बच्चियों को संबोधित करते हुए कही। कि नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हमें सजग रहना होगा। बच्चियों को बहलाने-फुसलाने वाले बच्चियों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका शोषण करते हैं।बच्चियों और महिलाओं को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गांवों में नशे के मामले भी बढ़ रहे हैं। हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी भी नाबालिग बच्चों और बच्चियों को होना जरूरी है।
कार्यक्रम में उपस्थित आर बी सिंह स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती वेद यादव व टीचर गजेंद्र लाल आशा प्रजापति शिल्पी प्रियंका श्रीवास्तव सूरज कुमार अमित कुमार स्कूल के बच्चे सत्यम संतराम किरण रिंकी साहनी इरशाद अली रवि यादव शिक्षकगण व बच्चे उपस्थित थे।