विजय चौक के पास जर्जर विद्युत तार टूट कर गिरा बाल-बाल बचे लोगविद्युत विभाग की लापरवाही से टूट रहे विद्युत जर्जर तार
1 min read
विजय चौक के पास जर्जर विद्युत तार टूट कर गिरा बाल-बाल बचे लोगविद्युत विभाग की लापरवाही से टूट रहे विद्युत जर्जर तार
AIN भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी गोरखपुर नागेश्वर चौधरी
जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहाना थाना क्षेत्र विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण दिन-प्रतिदिन दुर्घटना होने से टल गई है । जैसा लगता है कि विद्युत विभाग को जर्जर बिजली के तार से किसी अनहोनी के होने का इंतजार कर रही है । मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे के आसपास कस्बे के विजय स्तंभ चौक के पास लगे विद्युत पोल से जर्जर एबीसी केबल टूटकर मुख्य सड़क पर गिर गई । जिसमें अचानक चिंगारी निकलने लगी । जिसके कारण अगल-बगल के दुकानदार एवं आने जाने वाले राहगीर बाल-बाल बच गए । एबीसी केबल के टूट जाने से विजय स्तंभ चौक के सैकड़ों घरों में दोपहर से शाम तक बिजली नहीं मिल पाई उन लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा । एबीसी केबल के टूटकर गिर जाने से अगल-बगल के दुकानदारों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के सम्बंधित जेई एवं अन्य कर्मचारियों को दिया । लेकिन विभाग की लापरवाही आए दिन बढ़ती जा रही है । शाम 6 बजे तक टूटे इस एबीसी केबल को सही नहीं कराया जा सका था । कई घंटों के बाद विद्युत विभाग के लाइनमैन कर्मचारी मौके पर पहुंच कर टूटे हुए केबल की मरम्मत में जुट गए । वही चौक के दुकानदारों व विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर विद्युत तार पोलों पर लगे हुए हैं जो कभी भी दुर्घटना कर सकते हैं । इसे बदलने की जहमत विभाग नहीं उठा रहा है । जिसका खामियाजा कभी भी दुकानदार राहगीर के साथ हो सकती है । यदि संबंधित विभाग जर्जर विद्युत तार को हटाकर उसके स्थान पर दूसरा नया तार लगा दिया जाए तो दोबारा विद्युत तार टूट कर नीचे नहीं गिरता । समाचार लिखे जाने तक विजय स्तंभ चौक के सैकड़ों घरों में दोपहर से देर शाम तक अंधेरा छाया रहा । इसी तरह क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत जर्जर तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं जिसे विभाग बनाने की तो दूर देखने की जहमत नहीं उठाते हैं ।