September 18, 2025 10:09:24

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

साइकिल से कंप्यूटर सीखने जा रही नाबालिग लड़की दिनदहाड़े हत्या

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

  • साइकिल से कंप्यूटर सीखने जा रही नाबालिग लड़की दिनदहाड़े हत्या

    Ain भारत न्यूज़ मंडल प्रभारी नागेश्वर चौधरी की खास रिपोर्ट

    साइकिल से कम्प्यूटर सीखने जा रही एक नाबालिग लड़की महराजगंज में दिन दहाड़े गला काटकर हत्या कर दी गई। लड़की कुशीनगर की रहने वाली थी जबकि वारदात सीमा से लगे महराजगंज जिले के घुघुली क्षेत्र के बारीगांव में हुई है।
    कुशीनगर के गजरा गांव की इस लड़की का खून से लथपथ शव गांव के बगल के खेत में मिला। इस जघन्य वारदात की खबर आसपास के इलाकों में जंगल में आग की तरह फैल गई। क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके पर पुलिस के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। परिजनों ने किशोरी की पहचान कर ली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
    शनिवार दोपहर बाद कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम गजरा की एक किशोरी रोज की तरह साइकिल से घुघली के बारीगांव के राजी टोला स्थित मार्ग से होकर इंदरपुर चौराहे पर कम्प्यूटर सीखने जा रही थी। बताया जा रहा है कि पहले से किशोरी के इंतजार में छिपे हमलावरों ने राजी टोले के पास किशोरी के पहुंचते ही उसे पकड़ लिया। उसके गले पर धारदार हथियार से वार किया और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसके शव को बगल के खेत में फेंककर हमलावर भाग निकले।
    किशोरी का शव और साइकिल खेत में पड़ी मिली। किसी ने किशोरी का शव देखा तो शोर मचाया। शोर पर बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। परिजनों को बुलाया गया और परिजनों ने भी पहचान कर ली। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह व सीओ सदर अजय सिंह चौहान भी पहुंच गए थे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। इस संबंध में एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह का कहना रहा कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।
    घुघली के बारीगांव में किशोरी की हत्या की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र इसका खुलासा कर दिया जाएगा।
    डॉ. कौस्तुभ, एसपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें