वाराणसी में आज सिटी बस का ट्रायल हो रहा है।
1 min read
वाराणसी में आज सिटी बस का ट्रायल हो रहा है
अपर पुलिस उपायुक्त(यातायात) दिनेश पुरी और रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी स्वयं बस में सवार होकर यातायात पर बस के चलने से पड़ने वाले दबाव और प्रभाव का आकलन कर रहे है
ट्रायल सफल रहा तो जल्द ही बसें शहर में चलने लगेगी
रुट-1
बस कैंट स्टेशन से इंग्लिशिया लाइन, सिगरा, रथयात्रा, गुरुबाग, लक्सा, गिरजाघर, नई सड़क, चेतगंज, लहुराबीर, तेलियाबाग, चौकाघाट, अंधरापुल होते हुए वापस कैंट स्टेशन तक आएगी
रुट-2
बस कैंट से चौकाघाट,लहुराबीर कबीरचौरा,मैदागिन, विशेश्वरगंज गोलगड्डा, राजघाट तक जाएगी, राजघाट से वापस आकर गोलगड्डा, चौकाघाट होकर वापस कैंट स्टेशन तक जाएगी