जनपद औरैया 27 अगस्त आंखों में पट्टी बांधकर बच्चों ने निकाली रैली।
1 min read
जनपद औरैया 27 अगस्त आंखों में पट्टी बांधकर बच्चों ने निकाली रैली।
मृत्युपरांत नेत्रदान को लेकर किया जागरूक
जनपद औरैया 26अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले नेत्रदान अभियान के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत औतों के श्रीमती रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सक्षम की प्रान्त सह महिला प्रमुख सुमन चतुर्वेदी और प्रभारी प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और बच्चों के साथ मिलकर रैली निकाली। जिसमे बच्चो ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर रैली निकाली। रैली में बच्चो ने सभी को ये समझाने का प्रयास किया कि हमने थोड़ी देर के लिए आंखों पर पट्टी बांधकर थोड़ी दूर चलने का प्रयास किया पर चल नहीं पाए और थोड़ी देर में ही पूरी दुनिया अंधेरी दिखने लगी। जो भाई बंधु माता बहने जन्म से या किसी कारण वश कभी भी देख नही सकते उनकी तो ये दुनिया हमेशा के लिए अंधेरी रहती है। इसीलिए हमें अपने आस-पास सभी को बताना है कि मृत्यु के बाद कोई हमारी आंखों से इस दुनिया को देख सके इसलिए हमें अपने नेत्रों को दान कर देना चाहिए। नेत्रदान हम ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसकी लिंक सक्षम के किसी भी कार्यकर्ता से लेकर कर सकते है। या नेत्र चिकित्सक के पास जाकर भी फॉर्म भर सकते है। रैली में बच्चो ने जीते-जीते रक्तदान जाते-जाते नेत्रदान, नेत्रदान महादान, सक्षम भारत समर्थ भारत इत्यादि नारे लगाए। रैली के सफल आयोजन में विद्यालय के अध्यापक सीमा सिंह, अनिल कुमार, भीमा यादव व माधुरी ने सहयोग किया।
जिला ब्यूरो चीफ औरैया धर्मेंद्र सिंह चौहान