लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के पास गोमती के किनारे प्राचीन मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति खण्डित किए जाने से सनसनी फैल गई है। भारी पुलिस बल एवं अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

ब्रेकिंग
लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के पास गोमती के किनारे प्राचीन मंदिर में लेटे हुए हनुमान जी की मूर्ति खण्डित किए जाने से सनसनी फैल गई है। भारी पुलिस बल एवं अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बड़ी संख्या में हनुमान भक्त मंदिर पर एकत्र हैं और उनमें मूर्ति खण्डित किए जाने को लेकर भारी रोष है।
मंदिर से जुड़े एवं मंदिर पर एकत्र हनुमान भक्तों के अनुसार मंदिर पर कल रात एक बड़ा कार्यक्रम था। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद एक व्यक्ति ने मंदिर के गर्भ गृह में घुसने की कोशिश की फिर 108 फिट ऊंचे हनुमान जी के धर्म ध्वज को व शनिदेव की मूर्ति को खण्डित कर दिया। मंदिर पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जो बाजारखाला का रहने वाला बताया जा रहा है। पकड़े गए व्यक्ति ने बेहोश होने का नाटक किया तथा अपना नाम पहले गलत बताया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।