जनपद चन्दौली में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये।
1 min read
जनपद चन्दौली में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली के नेतृत्व में समस्त पुलिस अधिकारी द्वारा लगातार गश्त/भ्रमण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश देने सहित सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अपील/जुलूस/टिप्पणी/आतिशबाज़ी नहीं करेगा ऐसा करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस व पीएसी बल के साथ अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में गश्त व चेकिंग किया जा रहा इसके साथ ही पूरे जनपद में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी सहित वालेंटियर भी तैनात किए गए हैं। सोशल मीडिया पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही, अफवाह एवं भ्रामक व झूठी खबरें/संदेश फैलाने सहित शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालोें के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही।