मंडुवाडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल

मंडुवाडीह थानाप्रभारी राजीव कुमार सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल
वाराणसी – आज सुबह शिवदासपुर (सिन्धोरिया पोखरे) के समीप मकान के छत की पटिया गिरने से मृत मासूम पून्चू के घर पहुँच परिजनों को दी सांत्वना व परिजनों की आर्थिक स्थिति देख उच्चाधिकारियों से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पीड़ित परिवार को सहयोग दिलाने का किया अनुरोध व अपने पास से भरत राजभर के घायल 3 वर्षीय पुत्र पुल्लू के इलाज हेतु राजीव कुमार सिंह ने नम आंखों से दी 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद और कहा की कोई भी दिक्कत हो तो मुझे फोन करें