
महाराजगंज 26 सितंबर। आज जनपद महाराजगंज में लंपी स्किन डिजीज बीमारी का टीकाकरण प्रारंभ किया गया जनपद के 12 ब्लॉक की टीम को विधायक सदर जय मंगल कनौजिया जी द्वारा झंडा दिखाकर रवाना किया गया तथा लपी का टीकाकरण गोवंश पशुओं में लगाया जाएगा इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी के सिंह उपस्थित रहे ।मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि बरसात के इस मौसम में देश के हर क्षेत्र में पशुओं में लंपी बीमारी फैल रही है।लंपी रोग संक्रमण जब तक दुधारू मवेशियों में है, तब तक लोग कच्चे दूध व कच्चे दूध से बनने वाले उत्पादों का सेवन करने से बचें। मवेशियों का दूध उबाल कर पीना पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि उबले दूध में लंपी सहित अन्य वायरस जीवित नहीं रहता। लंपी रोग होने पर मवेशी के शरीर पर फोड़े जैसे चकत्ते बन जाते हैं। मवेशी खाना-पीना छोड़ देता है। यह सब मवेशियों में लक्षण दिखने पर डाक्टर से संपर्क करें।इस अवसर पर पशुपालन विभाग के चिकित्सक ,अधिकारी के अलावा संजीव शुक्ला, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सभासद सिनोद कुमार, राकेश अग्रहरी एवम् भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।