September 30, 2025 03:17:28

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

 

महराजगंज 26 सितम्बर 2022, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रूप से अध्यक्षता में शारदीय नवरात्र,दीपावली व बरावफात की त्योहार को शांति व सदभाव पूर्ण मनाये जाने की दृष्टिगत शान्ति सुरक्षा कमेटी की बैठक की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में सभी उप जिलाधिकारी एवं सी0ओ0,नगर पंचायत व नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बरसात विलम्ब से शुरू होने के कारण बिजली की ब्यवस्था ठीक नही चल रही है जिसे अपने अपने क्षेत्रों के विद्युत अधिकारियों से वार्ता कर सुनिश्चित हो ले कि विद्युत ब्यवस्था में रूकावट न हो, विशेष तौर पर रात्रि ब्यवस्था में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसी प्रकार अधिशासी अधिकारी नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर एडीओ पंचायत स्तर पर दुर्गा पण्डलो की साफ सफाई तथा रास्ते में जल जमाव तथा आवा गमन हेतु होने वाले परेशानियों को ठीक करा लें, जिससे आने जाने वाले ब्यक्तियों को रास्ते सुगम हो सके। गाडियों को खडा तथा सुरक्षा हेतु पार्किंग की ब्यवस्था व पुलिस की टीम भी देखभाल हेतु तैनात रहे। जुलूस में किसी प्रकार की नारेबाजी व शस्त्र का प्रर्दशन नही किया जायेगा। अगर किसी ब्यक्ति द्वारा शस्त्र प्रर्दशन व धर्म प्रति नारेबाजी करता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि दुर्गा स्थापित व पाण्डाल कमेटी द्वारा अपने कमेटी सदस्यों को टोपी या आईकार्ड जारी करें जिससे उनकी पहचान हो।
पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने कहा कि महराजगंज जनपद सदभाव व समरसता का जिला है, कुछ ऐसी घटनाये हुई और स्थानीय स्तर पर बिना भेदभाव व आपसी तालमेल से हल हो गया । यह आपसी समरसता व सदभाव है इसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानो पर पण्डाल नही लगेंगे और न ही कोई नयी परम्परा डाली जायेगी। डी जे पर कोई अश्लील गाने नही बजेगें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षो से कहा कि विर्सजन वाले रास्तों को देख ले तथा विर्सजन स्थानो पर पुलिस पीकेट भी लगाई जाये।
शान्ति सुरक्षा कमेटी अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व डाँ पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर मो0यसीम,नौतनवा दिनेश कुमार मिश्रा, निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा,फरेन्दा रामसजीवन मौर्य,सीओ ,सदर अजय चौहान, निचलौल सूर्यवली, संचालन शमशुलहुदा खान तथा न0पा0अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, मो0मोईनूदीन,हरिकेश सिंह, काशीनाथ सिंह, इस्तेखा़र, मौ0शेर मोहम्मद, विरेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्मानितो ब्यक्तियो द्वारा अपने विचार ब्यक्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें