वाराणसी कमिश्नरेट पुलि IGRSमें प्रदेश स्तर पर थानों की रैंकिंग में वाराणसी कमिश्नरेट के तीन थानों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
1 min read
वाराणसी कमिश्नरेट पुलि
IGRSमें प्रदेश स्तर पर थानों की रैंकिंग में वाराणसी कमिश्नरेट के तीन थानों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
ये थाने हैं आदमपुर, दशास्वमेध और सिगरा।
इन तीनों थानों को शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।
इन तीनों थाना प्रभारियों को सीपी वाराणसी ने जारी किया प्रशस्ति पत्र।
वहीं कमिश्नरेट के सबसे निचले पायदान पर आने वाले तीन थाना प्रभारियों को वार्निंग लेटर जारी किया गया है।
ये तीन थाने हैं कोतवाली, चितईपुर और पर्यटक थाना।
शीघ्र ही इन तीनों थानों की खराब रैंकिंग के कारणों की समीक्षा डीसीपी से कराई जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्यवाही ।