ब्रेकिंग-
1 min read
                ब्रेकिंग-
लखनऊ: पारा थाना क्षेत्र में नमस्ते इंडिया दूध के डिस्ट्रीव्यूटर कुलदीप मिश्रा के सिर में गोली मारकर बदमाश रुपयों से भरा बैग छीन ले गए।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
हिजाब विवाद पर फैसला:जस्टिस धूलिया ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने के कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर जताई असहमति
सुप्रीम कोर्ट में आज 13 अक्तूबर, 2022 को कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला सुनाया गया। मामले की सुनवाई दो जजों जस्टिस धूलिया और जस्टिस हमेंत गुप्ता की बेंच कर रही थी। कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के साथ प्रवेश पर बैन के इस मामले में दोनों ही जजों की राय अलग-अलग है। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए बैन के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया, वहीं दूसरे जज सुधांशु धूलिया की पीठ ने उनसे उलट राय जाहिर की है। आइए इस खबर में जानते हैं कि बैन पर असहमति जताते हुए जज सुधांशु धूलिया ने कौन से तर्क दिए…जस्टिस धूलिया ने कहा कि मेरे फैसले का मुख्य जोर इस बात पर है कि इस विवाद में आवश्यक धार्मिक अभ्यास की पूरी अवधारणा जरूरी नहीं थी। हाईकोर्ट ने इस मामले पर गलत रास्ता अपनाया। यह पूरी तरह से अपनी पसंद और अनुच्छेद 14 और 19 का मामला है।जस्टिस धूलिया ने कहा कि इन क्षेत्रों की लड़कियां पहले घर का काम करती है फिर स्कूल जाती हैं। मेरे मन में सबसे बड़ा सवाल था बालिकाओं की शिक्षा। क्या हम उसके जीवन को बेहतर बना रहे हैं? मेरे मन में यही सवाल था। जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा, लड़कियों को स्कूल के गेट में प्रवेश करने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहना उनकी निजता पर हमला है, फिर उनकी गरिमा पर हमला है और अंततः उन्हें धर्मनिरपेक्ष शिक्षा से वंचित करना है। यह अनुच्छेद 19(1)(ए), 21 और 25(1) का उल्लंघन है। अगर वह हिजाब पहनना चाहती हैं, यहां तक कि उनकी कक्षा के अंदर भी, उन्हें रोका नहीं जा सकता, अगर इसे उनकी पसंद के मामले में पहना जाता है, क्योंकि यह एकमात्र तरीका हो सकता है कि उसका रूढ़िवादी परिवार उसे स्कूल जाने की अनुमति देगा, और उन मामलों में , उसका हिजाब उसकी शिक्षा का टिकट है। न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया ने कहा, यह अदालत खुद के सामने यह सवाल रखेगी कि क्या हम सिर्फ हिजाब पहनने के कारण एक लड़की की शिक्षा से इनकार करके उसके जीवन को बेहतर बना रहे हैं!जस्टिस धूलिया ने कहा कि मैंने 5 फरवरी के सरकारी आदेश को निरस्त करते हुए प्रतिबंध हटाने के आदेश दिए हैं। मैंने सम्मानपूर्वक मतभेद किया है। यह केवल अनुच्छेद 19, और 25 से संबंधित मामला था। यह पसंद की बात है, कुछ ज्यादा नहीं और कुछ कम नहीं।
कठिराव व मंगारी का विजयदशमी मेला कल
क्षेत्र प्रसिद्ध मंगारी व कठिराव का दो दिवसीय विजयदशमी मेला 14 व 15 अक्टूबर को लगेगा।
कठिराव मेला समिति के अध्यक्ष डॉ आदित्यनाराय दूबे व मंगारी के कमलकांत शर्मा व जगदीश सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के पंचमी पर लगने वाला यह मेला दो किमी परिक्षेत्र में लगता है। और आसपास के गांवो में 50 हजार से अधिक ग्रामीण महिला पुरूष मेला में आते है। मेला कमेटी के लोगों ने पुलिस प्रशासन से व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
दिल्ली
हिजाब मामले में बार एसोसिएशन ने CJI को पत्र लिखा
5 जजों की बेंच पर सुनवाई के लिए CJI को लिखा पत्र
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बड़ी बेंच सुनवाई करेगी.
प्रयागराज
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर
बहुचर्चित पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में FIR
शामिल पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर
दो थाने के पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुई एफआईआर
सीबीसीआईडी को सौंपी गई मामले की जांच
पेश हुए एसएसपी झांसी ने अदालत को दी जानकारी
कोर्ट ने एसएसपी झांसी को किया था तलब.
