हिन्दू जनजागृति समिति का द्वि दशक पूर्ति वर्षगांठ समारोह वाराणसी में संपन्न।
                हिन्दू जनजागृति समिति का द्वि दशक पूर्ति वर्षगांठ समारोह वाराणसी में संपन्न।
हिन्दू राष्ट्र की स्थापना होने तक हम अविरत कार्यरत रहेंगे ! – धर्मप्रेमियों की प्रतिज्ञा
वाराणसी – हमारे लिए धर्म और राष्ट्र अलग नहीं हैं। धर्म के सभी मंत्र केवल राष्ट्र के कल्याण के लिए ही नहीं, बल्कि विश्व के कल्याण के लिए हैं । अतः हिन्दू राष्ट्र की स्थापना से राष्ट्र एवं विश्व कल्याण होगा । आज पूरा विश्व संस्कृति, आध्यात्मिक ज्ञान और विश्व शांति के लिए सनातन हिंदू धर्म की ओर आशा की दृष्टि से देख रहा है । हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए हम सभी को अपनी क्षमता के नउसार संकल्पित प्रयास करने होंगे । ऐसे उद़्गार हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक संत सद़्गुरु निलेश सिंगबाळ जी ने हिन्दू जनजागृति समिति के द्विदशक पूर्ति के अवसर पर यहां के शिवपुर के अष्टभुजी माता के मंदिर के प्रांगण में आयोजित वर्षगांठ समारोह में व्यक्त किए । आगे उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था पर छाए एक गहरे संकट ‘हलाल जिहाद’ के बारे में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । एक विशिष्ट धर्म पर आधारित हलाल प्रमाणीकरण के नाम पर देश की अर्थव्यवस्था के समानांतर चालू यह जिहादी अर्थव्यवस्था राष्ट्र की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत घातक है । इसकी गंभीरता को समझते हुए सभी उपस्थितों ने दीपावली के अवसर पर एक भी हलाल प्रमाणित वस्तु नहीं खरीदने का संकल्प किया ।
प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता तथा उसकी स्थापना के लिए किए जानेवाले प्रयासों के संदर्भ में उपस्थितों का मार्गदर्शन किया । सनातन संस्था की ओर से श्रीमती प्राची जुवेकर ने कहा कि साधना से आत्मबल जागृत होता है । जिस व्यक्ति का आत्मबल जागृत हो जाता है, वह धर्मप्रसार का कार्य प्रभावी पद्धति से कर पाता है । साथ ही उस कार्य को ईश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है । हिन्दू राष्ट्र स्थापना का कार्य साधना करनेवाले तथा धर्माचरणी हिन्दू ही कर सकते हैं । साधना से हम तनावरहित तथा आनंदी जीवन जी सकते हैं । इसलिए हम सभी को साधना करनी चाहिए । हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए प्रयास करना यही सर्वोत्तम सतसेवा है ।
हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. संजय सिंह ने समिति के 20 वर्ष के कार्यों की यशोगाथा सबके समक्ष रखी । उन्होंने कहा कि समिति ने धर्मशिक्षा के माध्यम से हिन्दुओं को जागृत करने में विशेष योगदान दिया है । धर्मजागृति एवं संगठन के माध्यम से राष्ट्र और धर्म की रक्षा संवैधानिक मार्ग से करने का उल्लेखनीय प्रयास किया है । माता अष्टभुजी के प्रांगण में लगाई गई हिंदू राष्ट्र के संदर्भ में जागृति करनेवाली प्रदर्शनी का लाभ भी सभी ने उठाया । कार्यक्रम के उपरांत अनेकों ने हिंदू राष्ट्र स्थापना के कार्य में सहभागी होने की इच्छा दर्शायी । अंत में उपस्थित सभी ने हिंदू राष्ट्र स्थापना के लिए अविरत कार्यरत रहने की प्रतिज्ञा ली ।
आपका नम्र, विश्वनाथ कुलकर्णी,
उत्तरप्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक,
हिन्दू जनजागृति समिति
(संपर्क सूत्र : 9324868906)
