मीडिया अपडेट कानपुर।
1 min read
मीडिया अपडेट कानपुर
PNN24news
मो0 कुमेल
कानपुर-थाना नौबस्ता पुलिस को मिली सफलता अभियुक्त दाऊद इब्राहीम पुत्र मो0 सलीम नि0 4ए/315 आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता को एक अदद देशी पिस्टल नाजायज व 4 अदद 7.65 mm के जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त ने 4 सितम्बर को एक परिवार पर की थी फायरिंग।
अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन से भी ज्यादा दर्ज हैं मुकदमें।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उ0नि0 सय्यद ज़ुबैर शरीफ चौकी प्रभारी आवास विकास थाना नौबस्ता
उ0नि0 जयवीर सिंह चौकी प्रभारी बसंत विहार थाना नौबस्ता
हेड कांस्टेबल राजेंद्र कुमार