जादुई करिश्मों से अचंभित करने वाले मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन,विश्वकर्मा महासभा ने दी श्रद्धांजलि।
1 min read
जादुई करिश्मों से अचंभित करने वाले मशहूर जादूगर ओपी शर्मा का निधन,विश्वकर्मा महासभा ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी 16 अक्टूबर।हैरतअंगेज जादुई करिश्मों से लोगों को अचंभित करने वाले देश के मशहूर जादूगर बलिया निवासी ओपी शर्मा का शनिवार की रात निधन हो गया। 80 वर्षीय शर्मा कानपुर शहर के बर्रा-2 स्थित निवास भूत बंगला में रहते थे। उन्होंने फॉर्च्यून हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही देशभर में उनके चाहने वालों के साथ ही विश्वकर्मा समाज में शोक की लहर दौड़ गई।उनके निधन से रंगमंच और इंद्रजाल की दुनिया का हर शख्स गमगीन हो गया। उनके निधन पर ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ओपी शर्मा के साथ व्यतीत किए हुए वक्त को याद करते हुए कहा उनका व्यक्तित्व अप्रतिम और विशाल था। वह बहुत ही व्यवहारिक और मिलनसार तथा जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्होंने देश और विदेश में जादू कला को जीवंत बनाए रखने में अवर्णनीय योगदान किया है।वह विश्वकर्मा समाज के महान कला शिल्पी तथा गौरव थे। उनके निधन से इंद्रजाल रंगमंच तथा जादू कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी पूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं है।