तुलसीसदन में 18 अक्टूबर को होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन।
1 min read
तुलसीसदन में 18 अक्टूबर को होगा वृहद रोजगार मेले का आयोजन।
वृहद रोजगार मेले में 50 से अधिक कम्पनियॉ करेंगी प्रतिभाग।
प्रतापगढ़। उपायुक्त उद्योग/जिला समन्वयक उ0प्र0 कौशल विकास मिशन दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया है कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की ओर से दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को तुलसीसदन (हादीहाल) प्रतापगढ़ में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेला पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक चलेगा। इसमें लगभग 50 से अधिक कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी। उन्होने बताया है कि इस वृहद रोजगार मेले में लगभग 2000 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिलाया जाना लक्षित है। जनपद के प्रशिक्षित युवक-युवतियां रोजगार प्राप्त करने के लिये रिज्यूम, शैक्षिक तकनीकी व समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल प्रमाण पत्रों के साथ वृहद रोजगार मेला में समय से प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
