अखाड़ों से असामाजिक तत्वों , नशेबाजो, मोबाइलबाजो, भूमिमाफ़ियाओ,को दूर रखकर कुश्ती का अभ्यास करें मथुरा के युवा पहलवान।
1 min read
अखाड़ों से असामाजिक तत्वों , नशेबाजो, मोबाइलबाजो, भूमिमाफ़ियाओ,को दूर रखकर कुश्ती का अभ्यास करें मथुरा के युवा पहलवान —- एडवोकेट श्री राजेंद्र सिंह पहलवान जी नवनियुक्त अध्यक्ष बार एसोसिएशन मथुरा ।
जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बार एसोसिएशन मथुरा के नवनियुक्त अध्यक्ष एडवोकेट श्री राजेंद्र पहलवान जी का खेलगुरु ब्रजरत्न अशोक शेखर पहलवान द्वारा स्वाफ़ा, पटुका , माला , व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर नवनियुक्त बार एसोसिएशन मथुरा के अध्यक्ष एडवोकेट श्री राजेंद्र पहलवान जी ने कहा कुश्ती खेल बृज का प्राचीन है इसका विकास होना चाहिए युवा पहलवान असामाजिक तत्व नशेबाजो ,मोबाइलबाजो भू माफियाओं से दूर रख कर कुश्ती का अभ्यास करें और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए मथुरा जनपद का नाम राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करें अपने बल का प्रयोग लोगों की मदद करने और देश निर्माण में लगाएं जिससे मथुरा की इस प्राचीन कला का पतन होने बचाया जा सके इस मौके , जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्ल विद्या केंद्र के महासचिव शेखरअशोक पहलवान, लक्ष्य पहलवान ,जय भगवान पहलवान, विष्णु पहलवान ,अंकित पहलवान ,उम्मीद खलीफा ,कान्हा पहलवान ,सीएम पहलवान आदि उपस्थित थे ।