विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने चलाया आदित्यनगर तालाब व पार्क में वृहद स्वच्छता अभियान।
1 min read
प्रकाशनार्थ
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने चलाया आदित्यनगर तालाब व पार्क में वृहद स्वच्छता अभियान
विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आदित्यनगर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में नगर निगम के स्वच्छताकर्मियों ने भी सहभागिता की।
इस दौरान विधायक सौरभ ने स्वयं अपने हाथों से घंटो तक झाड़ू, फावड़ा और बेलचा चलाया। तालाब की एक-एक सीढ़ी का कूड़ा साफ किया। सीढ़ियों पर जमा काई भी साफ की गई। पूरे पार्क में झाड़ू लगाकर और हाथों से बिन कर एक-एक कूड़ा निकाल बाहर किया गया। कीटनाशक दवा और चूने इत्यादि का छिड़काव भी किया गया।
स्वच्छता के पश्चात पार्क में बड़ी संख्या में पौधरोपण भी किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद सभी ने काशी को स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आदित्यनगर के लोगों से पार्क व तालाब में पान की पीक थूकने और गुटखे के पाउच न फेंकने की अपील की। सौरभ श्रीवास्तव ने कहा पार्क में स्थान-स्थान पर लगे कूड़ेदानों का प्रयोग करें।
अभियान में विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ थे भाजपा के महानगर महामंत्री अशोक पटेल, उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, सामाजिक संस्था सृजन के अध्यक्ष अनिल सिंह, पूर्व क्षेत्रीय संयोजक अमित राय, मण्डल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, मण्डल महामंत्री अरविंद पटेल बब्बल, डॉ देवाशीष सिंह, मनीष तिवारी, अवधेश सिंह, अनिल सिंह, दिनेश सिंह, आशीष पटेल, रोहित प्रधान, प्रभाकर, देवेंद्र पटेल, अमित पटेल, रजनीश तिवारी, राजू कुमार पटेल, पवन सिंह, राकेश मोहन दीक्षित, राजकुमार प्रजापति, राज शर्मा, अनिरुद्ध सिंह, अजय श्रीवास्तव, विक्की प्रजापति, बिरजू पटेल, गौरव कुमार व अन्य।